हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के मंगरौरा निवासी एक अधेड़ की गुजरात में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी।अधेड़ गुजरात मे फेरी का काम करता था।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियां है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के मगरौरा गांव निवासी राजरूप पाल पुत्र नत्थू गुजरात के पालनपुर मे फेरी का काम करते थे। वह गांव से अभी कुछ दिन पूर्व गुजरात गए थे। जहां वह मोटरसाइकिल से फेरी का काम करके वापस अपने कमरे पर आ रहे थे।उसी समय रास्ते मे उनकी मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से भिंडत हो गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद गुजरात पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के तीन लड़के व दो लड़कियां हैं जिसमें एक लड़के वह लड़कियों की शादी भी हो गई है।