हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में रानीखेड़ा गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव निवासी समरपाल सिंह के दो पुत्र है।उसका एक पुत्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।तथा दूसरा पुत्र सुरजीत उसके साथ घर पर रहता था।समरपाल व उसका पुत्र सुरजीत ही घर पर रहते थे।शुक्रवार की दोपहर समरपाल घर से खेतों की तरफ चला गया उसी समय उसके पुत्र सुरजीत ने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।समरपाल जब खेतो से वापस घर लौटा तो उसने अपने पुत्र समरजीत का शव फांसी पर झूलता देखा तो वह संन्न रह गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।