हरदोई । जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर के रहने वाले एक अधेड़ की पत्नी जेवर और नगदी लेकर झारखंड चली गई। शादी कराने वाले व्यक्ति के साथ पत्नी को विदा करने गये अधेड़ की झारखंड संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शादी करने वाले व्यक्ति ने घर वापस आकर जानकारी दी। परिजनों में कोहराम मच गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदी खेल निवासी साधु का 40 वर्षीय पुत्र दीपू छोले भटूरे की दुकान लगाकर अपनी आजीविका कमाता था। उसका विवाह नहीं हुआ था। दीपू ने शादी करने वाले दलाल सोनपाल से संपर्क किया। सोनपाल ने तकरीबन तीन माह पूर्व झारखंड जाकर एक युवती से उसका विवाह करवाया। युवती कुछ दिन तक उसके घर में रुकी। उसके बाद उसका जेवर और नगदी लेकर चंपत हो गई। दीपू इस घटना के बाद काफी परेशान रहने लगा। दीपू ने सोनपाल से विदा करवाने के लिए कहा तो सोनपाल ने विदा करने का आश्वासन दिया। पांच दिन पूर्व दीपू शादी करवाने वाले व्यक्ति सोनपाल के साथ झारखंड गया। झारखंड से वापस आकर सोनपाल ने बताया दीपू की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। दीपू के घर में कोहराम मच गया। दीपू के भाई सोनपाल को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुए, लेकिन सोनपाल ने लखनऊ पहुंचने के बाद झारखंड फोन किया और दीपू के परिजनों को बता दिया कि अगर झारखंड पहुंचे तो वहां बवाल हो जाएगा। जिससे डर कर दीपू के भाई वापस लौट आए। दीपू के भाई ने शाहाबाद कोतवाली में सोनपाल के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह उसके भाई को लेकर झारखंड गया और वहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।