हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे के श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर द्वारा संचालित श्री बाल रामलीला चौक में रावण वध लीला मंचन के बाद भरत मिलाप शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकल गई। तत्पश्चात बैंक आफ इंडिया चौराहे पर भगवान श्री राम और भरत का मिलाप हुआ। इस मौके पर दर्शकों ने जय श्री राम के नारों से सारे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। भरत मिलाप शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष किया गया। इस मौके पर मेला संरक्षक डाक्टर मुरारी लाल गुप्ता ने आरती पूजन कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। तत्पश्चात शोभा यात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, गुलाब बैंड चौराहा, आरपीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार, घंटाघर, चौक, सराफा बाजार, सरदारगंज होते हुए मोहल्ला कटरा पहुंची। रास्ते में तमाम जगहों पर भरत मिलाप शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में महर्षि वाल्मीकि, तुलसीदास जी, नरसिंह भगवान, सरस्वती जी, लक्ष्मी जी, बाहुबली हनुमान आदि झांकियों का प्रदर्शन किया गया। राधा कृष्ण के रोड शो की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया चौराहे पर भारत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 14 वर्ष बाद लंका पर फतह पाकर वन से लौटे भगवान श्री राम का भरत ने स्वागत किया और गले मिलकर अश्रु नहीं रोक पाये। यह दृश्य देखकर सभी की आंखें नम हो गई। वातावरण में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। राजतिलक व भरत मिलाप कार्यक्रम ओमर वैश्य महासभा शाहाबाद द्वारा किया गया इस मौके पर विनोद प्रकाश गुप्ता शिवकुमार गुप्ता सत्यप्रकाश गुप्ता राकेश गुप्ता मंगू, अनमोल गुप्ता मेला कमेटी के मेला अध्यक्ष,चौधरी उमेश गुप्ता राजेश वर्मा अमरीश द्विवेदी धीरू अवस्थी बासु वर्मा राजीव गुप्ता,अंकित यादव,रमेश सैनी,अमरीश सिंह,सहित बड़ी संख्या में मेला पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। शोभायात्रा में पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।