हरदोई । जिले के शाहाबाद कस्बे में लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या वापस लौटे राम लक्ष्मण सीता का पलक पांवड़े बिछाकर कस्बे वासियों ने स्वागत किया।मेला समिति पठकाना द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों पर मनोहर झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के बाद भरत ने अपने बड़े भाइयों का गले लगकर अभिवादन किया।शोभा यात्रा देखने के लिए कस्बे और आस पास क्षेत्र के लोग सड़क के दोनों ओर भीड़ एकत्रित रहे। नगर पालिका के सामने मेला अध्यक्ष ने पूजन कर शोभा यात्रा की शुरुआत करवाई। कस्बे में कई स्थानों पर कलाकारों को जलपान करवाया गया।रंग बिरंगी रोशनी के बीच राम धुन के साथ गणेश,शिव पार्वती,पंचमुखी हनुमान सहित एक दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।मेला समिति के ओम देव दीक्षित, ऋषि मिश्रा, आशीष मोहन तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, अनमोल गुप्ता,अनुराग मिश्र मधुप,दीपक मिश्रा,मुकेश अवस्थी,सर्वेश मिश्रा सहित पदाधिकारी शोभा यात्रा की व्यवस्था देखते नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस भी पूरी शोभा यात्रा की निगरानी करती रही। बालाजी मंदिर पर भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 वर्ष बाद भरत जब भगवान श्री राम के गले लगे तो सभी के नेत्र सजल हो उठे।