Graminsaharalive

Top News

द फंक्शन जंक्शन ग्रुप ने आयोजित किया द ग्रैंड डांडिया नाइट सीजन 2

द फंक्शन जंक्शन ग्रुप ने आयोजित किया द ग्रैंड डांडिया नाइट सीजन 2

कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके की गई इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा समिति को बधाइयां एवं आशीर्वाद दिया और कहा की इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
जिसमे कार्यक्रमो के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में डांडिया क्वीन शिवानी वर्मा, रनरअप अदीबा, डांडिया किंग अतुल सिंह चंदेल, रनरअप अधिराज सिंह बने,बेस्ट डांडिया कपल में ज्ञानेंद्र सिंह एवं ऊषा शर्मा , रनरअप मिस्टर एंड मिसेज मयंक अग्रवाल बने , बेस्ट ड्रेस में क्षमा रस्तोगी विनर रहीं , नॉन स्टॉप डांस में विनर रही मयूरी मित्तल,रैंप वॉक में 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था जिसमे विनर रहीं रूबी सिंह, निर्णायकों की भूमिका में श्रीश चंद्र पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा बाजपई एवं द मिसेज इंटरनेशनल ग्लैंम 2022 की विनर डॉक्टर सविता सिंह जी द्वारा निर्वाहन की गई।
कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं ने सम्मिलित होकर डांडिया का लुत्फ उठाया , कार्यक्रम का संचालन लखनऊ से आई एंकर श्रुति मिश्रा द्वारा किया गया।
इस दौरान आयोजक गौरव शुक्ला,निखिल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल,प्रतीक ओबराय , मैनेजमेंट टीम से आलोकित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह,आयुषी अस्थाना एवं अभय शाह रहे , सहयोगियों में वैष्णवी त्रिपाठी , दिव्यांशी ठाकुर, ज्वाय सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!