अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक की मौत,दो झुलसे
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कस्बा गोपामऊ में पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट में तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है जहां एक कि मौत हो गयी वहीं दो की हालत गम्भीर बनी हुई है।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए कार्यवाई के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टड़ियावां कस्बे के बड़ी बाजार क्षेत्र में तौहीद नामक युवक के घर अवैध रूप से पटाखा बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से चिंगारी बारूद पर जा गिरी और विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से पटाखा बना रहे 22 वर्षीय छोटे उर्फ हरपाल निवासी कचनारी थाना टड़ियावां, अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालक तौहीद और 26 वर्षीय राहुल निवासी मिश्र बुरी तरह झुलस गए। सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज हरदोई भेजा जहां छोटे उर्फ हरपाल की मौत हो गयी। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अवैध तरीके से चलाई जा रही इस पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ विधि संगत कार्यवाही की जाएगी, पूरे मामले की जांच एसओ टड़ियावां को दी गई है।