रोहित सिंह
भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर हम सबको गर्व है – विजय पाल
सुरसा हरदोई। बुधवार को मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वालों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा को ब्लॉक सुरसा से ब्लॉक प्रमुख विजयपाल व बीडीओ सुरसा सुशील कुमार, थाना प्रभारी बालकृष्ण मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख विजयपाल ने प्रधानगण, युवाओं व आमजन से देश की माटी से जुड़े रहकर कर्तव्यनिष्ठ,मिट्टी को नमन वीरों को वंदन व राष्ट्र प्रेम की भावना से कार्य करने का आह्वान किया । साथ ही कहा भारत देश का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति एवं अपनी विरासत पर हम सबको गर्व है।
मेरी माटी मेरा देश एवं भारत माता की जय देश प्रेम के जयकारों के साथ कलश यात्रा ब्लॉक सुरसा से रवाना होकर जगतपुरवा,सथरी, सुरसा तिराहा होते हुए हरदोई शहर के पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुई।
कलश यात्रा के दौरान एडीओ पंचायत रजनीकान्त सहित ब्लॉक के कर्मचारी एवं क्षेत्र के प्रधान,बी ड़ी सी सदस्य आदि मौजूद रहे।