रिपोर्ट: रोहित सिंह
हरदोई के सुरसा में क्षेत्र के खजुरहरा में कृष्णा किसान सेवा केंद्र व यू एस एग्री सीड्स के संयुक्त तत्वधान में फसल कटाई दिवस व बृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया , गोष्ठी में आये हुए कम्पनी के टेरेटरी मैनेजर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कम्पनी की धान की उन्नतिशील प्रजाति यू एस 362 की पैदावार बेहद अच्छी है, खजुरहरा के उन्नतशील किसान धर्मेंद्र सिंह द्वारा इस प्रजाति की 6 कुंटल बीघा पैदावार ली गयी है, कृष्णा किसान सेवा केंद्र के संचालक प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि उनका हर सम्भव प्रयास रहता है कि अपने क्षेत्र में अच्छी अच्छी किस्मों के बीजों का प्रचार प्रसार हो जिससे हमारा क्षेत्र कृषि में अग्रणी रहे,गोष्ठी में क्षेत्र के उन्नतिशील किसान संजय सिंह ने कहा कि जब हम अच्छे बीजों का चुनाव करेंगे तो निश्चित ही पैदावार में बढ़ोतरी होगी,कम्पनी द्वारा धर्मेंद्र सिंह सहित आये हुए सभी किसानों को उपहार भेंट किये गए, इस मौके पर श्यामू शुक्ला फील्ड ऑफिसर, अमरीश सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमर प्रताप, विक्रम वर्मा , राम मूर्ति , रामदास सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।