हरदोई । जिले के शाहाबाद कस्बे में श्री नवदुर्गा पूजन समिति द्वारा आयोजित श्री नवदुर्गा पूजन महोत्सव पंडाल में महामाई के नवम स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की उपासना पूजन व अर्चन किया गया। स्थानीय देव स्तुति श्री हनुमान चालीसा के पाठ,आरती अमित मिश्रा ,दीपू अवस्थी ,महेंद्र बाल्मीकि के द्वारा संयुक्त रूप से की गई । आरती व प्रसाद वितरण के बाद महिषासुर वध का मंचन किया गया जिसमें मां दुर्गा महिषासुर के मध्य भीषण महासंग्राम हुआ। मां दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध किया गया। मंचन के पश्चात स्थानीय गायक संजय गुप्ता ने माता रानी का विदाई गीत ना जा ना जा शेरावाली मैया ना जा ज्योता बाली मैया ना जा……. सुनाकर दर्शकों को भावुक कर दिया।कार्यक्रम के अगले क्रम में आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सिंदुल मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि समारोह में श्री राधे राधे परिवार के संरक्षक प्रेम शंकर गुप्ता व सुरेश चंद्र मिश्रा द्वारा स्व सिंदुल मिश्रा के माता पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संस्थापक संजय मिश्रा ने 11वां नवदुर्गा पूजन पंडाल के समस्त कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समस्त सहयोगकर्ताओं ,मेहमान कलाकारों ,कार्यकर्ताओं,उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। अगले वर्ष कार्यक्रम के पुनः आयोजन पर सभी को आमंत्रित किया। माता रानी की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आज पूजन पंडाल से मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा प्रभारी पंकज मिश्रा के निर्देशन मे पिपरिया घाट के लिए निकाली गई। पिपरिया घाट पर पूर्ण विधि विधान से कुशल गोताखोरों द्वारा माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । इस अवसर पर संजय मिश्रा,रमाकांत मौर्य, बसन्त गुप्ता, दीपक गुप्ता,गौतम रावत,अभिषेक ,रौनक, आयुष,गोपी राजपूत,कार्तिक बांगा,पार्थ अरोड़ा,संजय गुप्ता शिवम गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।