हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में डीएम व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अबैध खनन पर प्रभावी कार्यवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लोनार थाना क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में खनन अधिकारी व पुलिस टीम ने छापा मारकर अबैध रूप से मिट्टी खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर ट्राली व तीन डंपर तथा एक जेसीबी को पकड़कर कार्यवाई की है।तथा खनन करा रही फर्म के मालिक पर अभियोग दर्ज कर सभी वाहनों को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार डीएम व एसपी के निर्देशन में अबैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीएम स्वाती शुक्ला व खनन अधिकारी के नेतृत्व में लोनार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर सहोरा नहर पटरी पर मिट्टी भरे दो ट्रैक्टर ट्राली व तीन डंपर तथा खनन करते हुए एक जीसीबी को पकड़ लिया।टीम द्वारा वाहनों के कागज मांगने पर न दिखा पाने से सभी वाहनों को एमवी एक्ट के तहत मौके पर सीज करते हुए कार्यवाई की गई साथ ही ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरी होने के सम्बंध में ही कोई दस्तावेज न प्रस्तुत कर पाने से खनन अधिकारी द्वारा अबैध खनन कराने बाली फर्म अंश कंस्ट्रेक्शन के प्रोपराइटर अजीत कुमार सिंह के खिलाफ लोनार थाने पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियम) अधिनियम 1957 व 2/3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 दर्ज किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ,उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र यादव,व्यास यादव,आरक्षी समर पाल,मंदीप, प्रफुल्ल के अलावा महिला आरक्षी सीमा यादव,शशी यादव मौजूद रही।