हरदोई । जिले के शाहाबाद कस्बे में श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल दिलेरगंज में माता रानी और मां ज्वाला ज्योति की आरती पूजन के बाद दुर्गा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। माता रानी के इस जागरण में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष भक्तगण मौजूद रहे। माता रानी के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गूंजता रहा। संजय अरोड़ा का गीत ‘बांके बिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन’ सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। संजय अरोड़ा का दूसरा गीत ‘बेटियां क्यों पराई हैं’ काफी पसंद किया गया इस दौरान दर्शकों की आंखें नाम हो उठी । गायिका आरती शर्मा का मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, मां का रूप है सलोना मैया ओढ़े चुनरी’ काफी पसंद किए गए। उनकी मधुर आवाज सुनने के लिए दर्शक बार-बार उनकी डिमांड करते दिखे। संजय ने ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ भक्ति गीत गाकर खूब वाह वाही बटोरी। गायक अमित कुमार का गीत ‘मैं खड़ा हूं द्वारे पर’ ने काफी तालियां बटोरी। जागरण के दौरान ढोलक पर हर्षित बरेली, आर्गन पर अमित ने संगीत को साधने में अपनी भूमिका अदा की। इस मौके पर संजय मिश्रा, बसंत गुप्ता, रमाकांत मौर्य, ध्रुव कुमार मिश्रा, रचित गुप्ता, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।