हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे के आंझी रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही की। फोटो देखकर पति ने महिला की शिनाख्त की है। प्राप्त विवरण में शनिवार को रेलवे स्टेशन आंझी से शाहजहांपुर की ओर दौलतपुर गंगादास के पास अप लाइन पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी। सूचना पर पहुंचे आंझीं चौकी प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने आसपास के लोगों से शव की जानकारी ली।जानकारी न मिलने पर शव का अज्ञात में पंचनामा भर दिया गया था। रविवार सुबह शव का फोटो देखकर थाना मंझिला के ग्राम अंडौआ निवासी नवी शेर पुत्र मोहर्रम अली ने शव की शिनाख्त अपनी पत्नी कमर जहां के रूप में की है। नवी शेर ने बताया वो गरीब है, मजदूरी करता है उसके घर का खर्च पूरा नहीं पड़ता था तो उसने पत्नी कमर जहां से भी मजदूरी करने की बात कही। इसी बात पर दोनो में कहा सुनी हुई थी फिर वो मजदूरी करने चला गया। उसके पीछे उसकी पत्नी भी घर छोड़ कर चली आई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।