हरदोई के पाली कस्बा की एक किराना दुकान पर ग्राहक बनकर आया एक अज्ञात युवक दुकान के गल्ले में रखी दो लाख सत्तर हजार की नगदी पार करके फरार हो गया। कुछ देर बाद व्यापारी ने जब गल्ला खोलकर देखा तो उसमें रखे रुपये गायब होने की जानकारी हुई। व्यपारी ने युवक की इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका।
पाली कस्बा निवासी एक व्यापारी का रामलीला चौराहे के पास किराना स्टोर है। जिसमें वह थोक व फुटकर का काम करता है। गुरुवार को दुकान पर एक अज्ञात युवक ग्राहक बनकर आया। ग्राहक को कुछ सामान देने वह गोदाम के अंदर गया। इसी बीच गल्ले में बसूली के रखे दो लाख सत्तर हजार रुपये पार करके अज्ञात युवक फरार हो गया। आशंका होने पर कुछ देर बाद जब व्यापारी ने गल्ला खोलकर देखा तो उसमें रखी नगदी गायब थी। व्यापारी ने देर शाम तक उस युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नही चला। पीड़ित व्यापारी ने अभी तक पुलिस को कोई सूचना नही दी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया घटना संज्ञान में नही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।