हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाहजहांपुर से शाहाबाद पहुंचे वहां वे पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू के आवास पर कुछ देर रुके औऱ फिर वे बस में सवार होकर हरदोई के लिए रवाना हुए। यहां उनका काफिला छह बजे हरदोई के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पहुंचा तो सपा मुखिया की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता बेताब दिखे।
अखिलेश एक बस में सवार थे और नीचे दर्जनों कार्यकर्ता हाथ हिला कर उनका अभिवादन करते नजर आए, अखिलेश अपनी सीट से उठे और उन्होंने हाँथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। जैसे ही उनकी बस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में दाखिल हुई पुलिस ने गेट बंद कर दिया, जिसके बाद उनके काफिले में आई गाड़ियों को बाहरी रोक दिया गया। इस दौरान कई नेता गेट पर पहुंचे और अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, हालांकि इस दौरान कई नेताओं ने खुद को अखिलेश का करीबी भी बताने की कोशिश की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थकहार कर बाहरी जम गए और काफी देर बाहर खड़े रहे।