Graminsaharalive

Top News

एसपी ने मातहतों के साथ पुलिस लाइन में लगाई दौड़

एसपी ने मातहतों के साथ पुलिस लाइन में लगाई दौड़

हरदोई। शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने पुलिस को फिट रखने के लिए मातहतों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में दौड़ लगाई। इस बीच परेड ग्राउंड पार करते हुए परेड की सलामी ली गई। सलामी के बाद टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए एसपी ने परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी। डायल-112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रख रखाव के लिए निर्देशित किया। एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि सभी थानों पर भी शुक्रवार की परेड कराई गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गयी। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया। इसके बाद क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, पुलिस लाइन भवन व लाइन में स्थित मेस में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा व मेस की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु मेस प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी डायल 112 व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!