पाली। सहजनपुर गावं स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गुटुवार को भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
कथा व्यास बजरंगी महाराज ने कहा भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों के उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए धरती पर अवतरित हुए थे। उन्होंने आगे कहा जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब तब धर्म को स्थापित करने के लिए भगवान अवतरित होते हैं। कंस के अत्याचारों से जब धरती डोलने लगी और हर तरफ त्राहि त्राहि होने लगी तब भगवान श्रीकृष्ण अवतरित हुए। धर्म की विजय हुई और अधर्म पराजय हुआ। कृष्ण जमोत्सव का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया, जय कन्हैया लाल की भजनों पर झूम उठे। कथा व्यास ने कहा कथा सुनने के पश्चात उसे कथा पांडाल में छोंड़कर न जाये, उसे अपने मूल जीवन में धारण करें। ईश्वर की भक्ति से ही मनुष्य का कल्याण संभव है।