Graminsaharalive

Top News

सिध्देश्वर धाम सरकार जहां भक्तों के दुख दर्द दूर करते हैं बालाजी महाराज

सिध्देश्वर धाम सरकार जहां भक्तों के दुख दर्द दूर करते हैं बालाजी महाराज

सतना मध्य्प्रदेश। आज हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के सतना जिले के रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित सिध्देश्वर धाम सरकार की। जहां पर श्री रामचन्द्र भगवान के सबसे प्रिय भक्त बालाजी महाराज यहां पर भक्तों के दुख दर्द को दूर करते हैं जो भी खाली झोली लेकर आता है उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं।

सतना जिले से कुछ दूरी पर स्थित सगमा रेलवे स्टेशन के पास सिद्धेश्वर बालाजी महाराज का धाम है। जहां पर करीब 400 साल पहले समाधि ले चुके सन्यासी बाबा आज भी भक्तों के दुख दर्द को दूर कर रहे हैं। बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा के चरण सेवक पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री यहां पर दिव्य दरबार लगाकर लोगों के मन की बात को और भक्तों के दुख दर्द को पर्चे पर छाप देते हैं। तथा पर्चा बनाने के बाद उनका समाधान भी बताते हैं। हमारी कुछ भक्तों से बात भी हुई जिन्होंने बताया कि पहले वह बहुत परेशान थे और उनकी जिंदगी बहुत कष्ट में कट रही थी।

जैसे ही उन्होंने सिद्धेश्वर धाम आकर बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा के पास अर्जी बंधी तो उनकी समस्याओं को दूर होते समय नहीं लगा मंदिर के पुजारी और बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा के चरण सेवक पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री ने उनको समस्या के बाद समाधान से भी पर्चे पर लिखकर अवगत करा दिया।इसके बाद कुछ ही दिनों में भक्तों की जिंदगी में इतना बदलाव आ गया जितना उन्होंने कभी सपने में  भी नही सोचा था।

आज यहां पर प्रतिदिन हजारों भक्तों की भीड़ हो रही है तथा मंगलवार और शनिवार को दिव्य दरबार में हजारों लोग आते हैं जिनमें से बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा की प्रेरणा से चरण सेवक श्री शास्त्री जी नाम और उनकी ऐसी पहचान बताकर अपने पास बुलाते हैं। कि भक्त सीधे बालाजी के चरणों में पहुँच जाते हैं।

श्री शास्त्री जी का कहना है कि यह सब चमत्कार बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा करते हैं उनको तो सिर्फ एक माध्यम के रूप से चुना गया है फिलहाल भक्तों का कहना है कि उनसे एक पैसा भी दान दक्षिणा के नाम पर नहीं लिया गया और गुरु जी ने पर्चा बनाकर उनको समस्याओं से ऐसे निकल दिया जितना उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!