लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एआरटीओ कार्यालय में गुरुवार सुभबसंदिग्ध परिस्थतियों कार्यालय के प्रथम तल में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
बताते है कि एआरटीओ कार्यालय के फर्स्ट फ्लोर पर रिकाॅर्ड रूम स्थित है और कार्यालय के इसी हिस्से में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से आग लग गई।आग लगने की सूचना गार्ड ने अघिकारियों को दी तब उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचित किया लेकिन तब तक आग रिकॉर्ड रूम तथा एआरटीओ परिवर्तन के कार्यालय में फैल चुकी थी।अनुमान है कि आग लगने से रिकॉर्ड रूम की महत्वपूर्ण फाइलों को काफी नुकसान हुआ है।
एआरटीओ परिवर्तन अमरीश कुमार के मुताबिक सुबह गार्ड ने फोन कर आग लगने सूचना दी उस समय वो चैकिंग पर निकले थे। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और लाइट के कनेक्शन कटवा दिए। इसके बाद फायर बिग्रेड आई और आग बुझाई। आग लगने की जांच पड़ताल की जा रही है।