हरदोई जनपद में आयुष्मान कार्ड को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की गंभीरता रंग लायी है। जनपद हरदोई पिछले 1 माह में प्रदेश में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाला जिला बना है। इसका नतीजा यह निकला है कि जनपद हरदोई योजना के प्रारंभ से लेकर अब तक सबसे अधिक आयुष्मान कॉर्ड बनाने वाला जिला बन गया है। जनपद में पिछले एक माह में आयुष्मान कार्ड के कुल 362119 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 316293 स्वीकृत हुए। पिछले एक माह में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे आयी अभूतपूर्व तेजी की बदौलत जनपद में अब तक 963007 कार्ड बन गए हैं। जिलाधिकारी ने प्रारंभ से ही कार्य को गंभीरता से लिया। कार्य की नियमित समीक्षा की और अंतर्विभागीय समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने स्वयं भी लोगों के बीच जाकर आमजन को आयुष्मान भव के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह शानदार उपलब्धि जनपदवासियों के उत्साह व प्रशासनिक टीमों के समन्वित प्रयास का परिणाम है।