हरदोई में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सहायक सयुक्त खाद सतीश कुमार के निर्देशन मे लखनऊ रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट से 4 सैंपल संग्रहित किए गए। यहां से साबूदाना, मखाना, साबुत लाल मिर्च व मूंगफली दाना संग्रहित किया गया।
वहीं गुप्ता किराना स्टोर रद्देपुरवा से सेंधा नमक का सैंपल तथा अनिल कुमार की दुकान से साबूदाना का नमूना संग्रहित किया गया ।
सहायक आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा 6 सैंपल संग्रहित किए गए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ,जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ,खुशीराम, अनिरुद्ध गंगवार अजीत सिंह उपस्थित रहा।