हरदोई के जिला महिला अस्पताल के गेट के पास उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगों ने सात फुट लंबा सांप देखा। वन विभाग की टीम ने आकर सांप को पकड़ा और अपने साथ उसे ले गए। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कुछ लोगों ने जिला महिला अस्पताल के गेट के पास एक सांप देखा तो हड़कम्प मच गया। जिस जगह सांप था वहां लोगों की बाइकें खड़ी थीं।लोग अपनी बाइक वहां से लेने के लिए सांप को हटाने की कोशिश करते रहे लेकिन सांप वहीं बैठा रहा। कुछ लोग डंडे से हटाने लगे लेकिन वह फन उठाकर खड़ा हो गया तो लोग भयभीत होकर पीछे हट गए। इस दौरान वहां सांप देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, करीब चार बजे वन विभाग की टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़कर झोले में रख लिया। पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि यह सांप कई दिनों से दिखाई पड़ रहा था और ज्यादातर यह पेड़ के ऊपर रहता था लेकिन आज यह नीचे आ गया। डिप्टी रेंजर एसपी कुरील ने बताया कि अब इसे किसी जंगल मे छोड़ दिया जाएगा जिससे यह अपना जीवन स्वतन्त्र होकर गुजार सके।