हरदोई के पाली कस्बे में मंगलवार को थाने पर सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय की अध्यक्षता में दशहरा व दीपावली और रामलीला महोत्सव को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगमी त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।
सीओ हेमंत उपाध्याय ने कहा कि दशहरा, दीपावली और पाली के रामलीला महोत्सव को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं । उन्होंने कहा कि रामबारात के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। सीओ ने पाली नगर के लोगों से कहा कि नगर के माहौल को बनाए रखने का काम आप लोगों का है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में आप पुलिस का सहयोग करें। सीओ हेमंत उपाध्याय ने कहा कि अगर अवैध तरीके से आतिशबाजी का भंडारण किया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारक ही एक सीमित मात्रा में आतिशबाजी रख सकता है। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी की दुकान आबादी से दूर रामलीला मैदान में लगाई जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाली नगर और क्षेत्र के लोग आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाएंगे। उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों के बारे में पुलिस को जानकारी दें, ताकि समय रहते कार्यवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने लोगों से सहियोग बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर शिवम तिवारी, रजनीश गुप्ता, रमेश गुप्ता, श्याम मोहन मिश्रा, अरविंद कुमार बाजपेई, अरुण मिश्रा, मोइनुद्दीन, अमित सिंह, रामू अग्निहोत्री, बबलू दीक्षित, अमित, श्यामजी अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
पाली में पीस कमेटी की बैठक में आगमी त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।