हरदोई जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी और 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को कन्नौज ज़िलेे के छिबरामऊ निवासी 48 वर्षीय अम्बरीश सिंह,58 वर्षीय राजेन्द्र सिंह,45 वर्षीय बब्ली सिंह,13 वर्षीय शिवा और लखनऊ निवासी 26 वर्षीय वीरू सिंह कार से वापस छिबरामऊ जा रहे थे।उसी बीच रास्ते में बिलग्राम कोतवाली के म्योरा मोड़ के पास उनकी कार सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी। इस हादसे में सभी कार सवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। जिन्हें बिलग्राम सीएचसी ले जाया गया जहां हालत बम्भीरबाद सभी को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। जहां पहुंचने से पहले ही अम्बरीश सिंह एवं राजेन्द्र सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में ले कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में टडियावा कस्बा निवासी टेंट कारोबारी रहीस खान घर में शादी कार्यक्रम के कार्ड वितरित कर हरदोई से वापस आ रहे थे।तभी देर शाम तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।