हरदोई में पाली के सहजनपुर गावं स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर सोमवार से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है। फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से जल लाकर कलश स्थापना हुई। कथा के पहले दिन नैमिष धाम से पधारे कथा व्यास बजरंगी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व समझाया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा श्रवण की। इस मौके पर विमल किशोर बाजपेई, आनद बाजपेई, आशीष, जीतू आदि मौजूद रहे।