Graminsaharalive

Top News

प्रथम दिवस श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल में भजन संध्या संपन्न

प्रथम दिवस श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल में भजन संध्या संपन्न

फोटो – दुर्गा पूजन पंडाल में आरती में भाग लेते भक्तगण शाहाबाद हरदोई । श्री नवदुर्गा पूजन समिति द्वारा आयोजित श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल में प्रथम दिवस सायंकालीन बेला में सरंक्षक रघुनाथ रस्तोगी व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राना द्वारा भव्य आरती की गयी । प्रसाद वितरण के बाद श्री राधारानी संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें पवन मिश्र द्वारा तूने हीरा गंवाया माई माटी के मोल , संजय गुप्ता द्वारा ‘रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने , विंदुल मिश्र द्वारा तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधारानी की आदि भजनों से भक्ति रस की वर्षा की। जिनका साथ रामजी गुप्ता , कुशल मिश्रा , प्रतीक मिश्र , ध्रुवनारायण मिश्रा ने वाद्ययंत्रों के माध्यम से देकर देर तक श्रोताओं को भजनों का रसपान कराते रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!