हरदोई की पाली नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान आय-व्यय की पुष्टि के साथ नगर में विकास से जुड़े कई अन्य प्रस्तावों को सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
बैठक के दौरान चेयरमैन रिज़वान खां ने नवरात्रि, दशहरा व रामलीला महोत्सव के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाए जाने व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिए। चेयरमैन ने बताया मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से जल्द ही पाली नगर का कायाकल्प होगा। अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव ने सितंबर 2023 के आय-व्यय की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। वही मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 51 लाख 17 हजार 574 रुपये की कार्य योजना शासन को भेजे जाने हेतु सभी सभासदों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। ईओ ने आगे बताया कि स्व कर निर्धारण हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रिम कार्यवाई हेतु चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। काजीसराय उत्तरी वार्ड की सदस्या रहनुमा बेगम ने शव को अंतिम संस्कार तक सुरक्षित रखने हेतु जनहित में दो वातानुकूलित फ्रीजर क्रय किये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे राज्यवित्त की धनराशि से दो वातानुकूलित शव फ्रीजर क्रय किये जाने के प्रस्ताव को सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इसके अलावा सभी सदस्यों द्वारा ठेका आपूर्ति प्लम्बर राजेश मिश्रा द्वारा अपना कार्य न करने पर इनके विरुद्ध कार्यवाई के लिए चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक बबलू दीक्षित, गणेश मिश्रा, अमित शुक्ला, श्यामजी अग्निहोत्री सहित सभी सभासद मौजूद रहे।