हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के स्काउट छात्र सचिन कुमार को राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त हुआ। सचिन की सफलता की सूचना प्राप्त होते ही हरदोई स्काउटिंग परिवार की तरफ से एवं राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई की तरफ से बधाइयां मिलने लगी। राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई के स्काउट प्रभारी एवं सचिन कुमार के प्रशिक्षक रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में सचिन कुमार सहित मात्र 4 प्रतिभागियों को राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त हुआ है। रमेश वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं क्योंकि उन्होंने सचिन को 2018 से लगातार मार्गदर्शित किया है और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई से सन 2004 में रजनीश त्रिपाठी जो वर्तमान में विधायक माधवेंद्र सिंह “रानू” के प्रतिनिधि हैं, ने राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त किया था। अब 19 वर्षों के बाद यह सफलता सचिन कुमार ने प्राप्त कर विद्यालय के द्वितीय राष्ट्रपति स्काउट बने। विद्यालय के प्रधानाचार्य टी०आर० वर्मा ने सचिन कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई देकर आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सचिन के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए अपना-अपना आशीर्वाद प्रदान किया।