हरदोई । अतरौली थानाक्षेत्र के लालपुर घेरवा गांव में आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर 6 वर्षों से चल रहे लड़ाई झगडे में बुधवार रात चाचा व ताऊ के बीच हुई कहासुनी के बाद भतीजे ने शराब के नशे में घर के बाहर तख्त पर लेटे ताऊ की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बहू की सूचना पर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी को रक्तरंजित हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अतरौली थानाक्षेत्र के लालपुर घेरवा निवासी उमाशंकर 55 तीन भाई रामशंकर व मुन्ना हैं । ग्रामीणों के मुताबिक 6 वर्षों से उमाशंकर के घर के बगल में पड़ी आबादी की भूमि को लेकर मुन्ना के बीच खुन्नस चल रही थी, जिसको आये दिन कहासुनी भी हुआ करती थी। उमाशंकर की पुत्री मीना ने बताया बुधवार दोपहर में चाचा का लड़का मिथुन ने शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था जिसका पापा ने विरोध किया था। रात करीब साढ़े 8 बजे पापा उमाशंकर खाना खाकर भाई प्रदीप के घर के बाहर दरवाजे पर लेटे हुए थे और मैं पानी लेकर घर से बाहर आ रही थी, उसी समय चाचा मुन्ना का लड़का मिथुन शराब के नशे में फावड़ा से पापा उमाशंकर का गला काट दिया और भाग गया । मृतक के दो पुत्र दीपू व बाबूलाल बंगलौर में मजदूरी करते हैं , छोटा पुत्र प्रदीप का लखनऊ में इलाज चल रहा है।
सूचना पर देर रात मौके पर पहुंचे एएसपी नृपेंद्र कुमार,सीओ संडीला वंदना,अतरौली थाना प्रभारी धीरज शुक्ला ने परिजनों से पूछताछ करते हुए बहू संजू की सूचना पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है । थाना प्रभारी ने बताया हत्यारोपी मिथुन को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।