Graminsaharalive

Top News

गाजे बाजे के निकाली गई शिव बारात शोभायात्रा,13 अक्टूबर से होगा मेला का शुभारंभ

गाजे बाजे के निकाली गई शिव बारात शोभायात्रा,13 अक्टूबर से होगा मेला का शुभारंभ

हरदोई के शाहाबाद नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल रामलीला चौक की शिव बारात शोभा यात्रा रात्रि के वक्त गाजे- बाजे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई। मनमोहक झांकियों से सजी शिव बारात शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर देर रात तक भीड़ जुटी रही।
श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर द्वारा संचालित बाल रामलीला चौक की शिव बारात शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष से हुआ। यहां पर संरक्षक डॉक्टर मुरारी लाल गुप्त एवं अतुल कुमार गुप्ता द्वारा आरती पूजन किया गया। तत्पश्चात शोभा यात्रा को रवाना किया गया। गाजे बाजे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिव बारात शोभा यात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी, गुलाब बैंड चौराहा, आरपीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक, सरदारगंज होते हुए सीधे कटरा पहुंची। जहां पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। शिव बारात शोभा यात्रा में बाबा भीमराव अंबेडकर, भारत माता, भगवान शिव, विष्णु भगवान, शनि देव, इंद्र भगवान, सूर्य भगवान, यमराज आदि की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शिव बारात शोभायात्रा में डीजे की धुन पर हो रहा अघोरियों का नृत्य काफी सराहा गया। सालों बाद लिल्ली घोड़ी के साथ नृत्य प्रदर्शन का दृश्य देखने को मिला। शिव बारात यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया है। शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की देर रात तक भारी भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर चौधरी उमेश गुप्ता, राजेश वर्मा, बासु वर्मा, धीरू अवस्थी, योगेश गुप्ता ,मनीष रस्तोगी, राजीव शर्मा आदि कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!