हरदोई। पाली नगर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार की शाम को रामलीला कमेटी द्वारा भगवान श्री गणेश की स्थापना कर मेले की शुरुआत की गई है। गत बर्षो की भांति इस बर्ष भी नगर में एक भव्य रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक मान्यता के अनुसार एकादशी तिथि को पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की रामलीला परिसर में स्थापना की जाती है। उसी क्रम में मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी के मंत्री व पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई द्वारा प्रथम पूजन किया। ततपश्चात भगवान गणेश की वेद मंत्रोंउच्चारण के साथ स्थापना की गयी। रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष रामू अग्निहोत्री ने बताया कि 21अक्टूबर को धनुष यज्ञ व 22 अक्टूबर को गाजे बाजे के साथ नगर में बड़े धूमधाम से श्री राम बारात निकाली जायेगी। बारात नगर के मुख्य मार्गों से होकर रात को रामलीला मैदान पहुंचेगी। कमेटी ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कमेटी मंत्री पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई ने बताया कि 26 अक्टूबर से रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। वहीं दिन में राम कथा होगी। मेले में बड़ा झूला, सर्कस, छोटे बच्चों के झूले सहित कई आकर्षक चीजों के साथ खाने पीने की दुकानों को सजाया जाएगा। बाहर से आने वाले दुकानदारों की सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। किसी प्रकार की अराजकता न फैले उसको लेकर मेला कमेटी टीम व पुलिस, पीएसी को तैनात किया जाएगा। 6 नवंबर को रावण बध के साथ रामलीला मेले का समापन होगा। इस मौके पर पंकज मिश्रा, अंकित, अमित, श्रीनिवासन, नंदकिशोर शुक्ला रामबाबू शुक्ला,आदि मौजूद रहे।
पाली के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ