अबैध पैथालॉजी लैब व क्लीनिकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई के निर्देश
ग्रामीण सहारा,बी जी मिश्र
सवायजपुर,हरदोई।अबैध रूप से संचालित पैथालॉजी लैब व क्लीनिकों की लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए छापेमारी कर अबैध रूप से संचालित क्लीनिकों,अल्ट्रासाउंड सेंटरो व पैथालॉजी लैबो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के लिए मन बना लिया है।
आप को बताते चले कि हिंदी दैनिक ग्रामीण सहारा में अप्रशिक्षित लोगो द्वारा अबैध रूप से संचालित पैथालॉजी लैब व क्लीनिकों के साथ साथ अल्ट्रासाउंड सेंटरो पर क्षेत्र के मरीजों से जांच व इलाज के नाम पर उनका आर्थिक शोषण करने की खबरे लगातार प्रमुखता से प्रकाशित होने पर सीएमओ डॉक्टर रोहिताश्व ने संज्ञान लेते हुए कहा कि ऐसे फर्ज़ी क्लीनिकों व सेंटरो की जांच पड़ताल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर जांच कराई जाएगी तथा अबैध रूप से चल रहे पैथालॉजी लैब व क्लीनिकों की जांच कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।इसके लिए नोडल अधिकारी जांच कर अबैध संचालन करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर उन्हें कानून के हवाले करेंगे।सीएमओ डा.रोहिताश्व ने कहा है कि स्वास्थ्य महकमें के नाम पर कहीं भी फर्ज़ीवाड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने शाहाबाद सीएचसी अधीक्षक डा.प्रवीण कुमार दीक्षित और अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डा.मनोज कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। इसमें शाहाबाद सीएचसी अधीक्षक डा.दीक्षित को शाहाबाद के अलावा साण्डी, हरपालपुर, टोंडरपुर, सवायजपुर, पिहानी,बावन,भरखनी, हरियावां और टड़ियावां ब्लाक की ज़िम्मेदारी सौंपी है। वहीं अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डा.कुमार को अहिरोरी के अलावा बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, बेहंदर,सण्डीला, भरावन, कोथावां,सुरसा और कछौना ब्लाक का नोडल अधिकारी बनाया है। सीएमओ ने नोडल अधिकारियों से सख्ती के साथ कहा है कि फर्ज़ी डाक्टरों, नर्सिंग होम, पैथालॉजी, कलेक्शन सेंटर,लैब, जच्चा-बच्चा और अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ना है। ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा कर उन्हें कानून के हवाले करना है।
अप्रशिक्षित युवक पैथालॉजी लैब पर कर रहे जांच व चला रहे क्लीनिक
हरपालपुर। कस्बे सहित बेड़ीजोर,दहेलिया,श्रीमऊ,पलिया, चौंसार,अजतूपुर में खुलेआम अबैध रूप से चल रही क्लीनिकों व पैथालॉजी लैब पर अप्रशिक्षित युवकों द्वारा की जा रही जांचों की रिपोर्ट लोगो की सेहत से खिलवाड़ साबित हो रही है।हरपालपुर कस्बे के अस्पताल रोड पर आधा दर्जन से अधिक पैथालॉजी लैब व क्षेत्र में चल रही अबैध क्लीनिकों पर बिना लैब टेक्नीशियन व डॉक्टर के जांच कर मरीजों का इलाज के नाम पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। वहां लगे बोर्ड पर जिन डाक्टर व लैब टेक्नीशियन का नाम लिखा हुआ है,उन्ही डाक्टर के फर्ज़ी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट दी जा रहीं हैं।सीएमओ ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर इन अबैध पैथालॉजी लैब व क्लीनिकों पर कार्यवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।