Graminsaharalive

Top News

पुलिस ने मारपीट के आरोपी को शिवलिंग पकड़कर शराब न पीने और मारपीट न करने की कसम खिलाई

पुलिस ने मारपीट के आरोपी को शिवलिंग पकड़कर शराब न पीने और मारपीट न करने की कसम खिलाई

सुधांशु मिश्र,

हरदोई। यूपी पुलिस वैसे तो संविधान और कानून की शपथ लेते हुए कार्य करती है लेकिन हरदोई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने शराब पीकर स्कूल में अध्यापक से मारपीट के एक आरोपी को थाने में स्थित मन्दिर में स्थापित शिवलिंग पर हांथ रखकर शपथ दिलाते हुए उससे शराब न पीने और झगड़ा ना करने की कसम खिलाई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।

मामला पचदेवा थाना क्षेत्र का है,क्षेत्र के कुरारी में स्थित बीबी सिंह मेमोरियल बाल विद्यालय में 4 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे गांव निवासी धर्मपाल सिंह नशे की हालत में पहुंचे और गंदी गंदी गालियां बकने लगा।

अध्यापक ने किया विरोध तो की मारपीट

इस बात का विरोध जब अध्यापक बसंतलाल निवासी मैकपुर थाना पचदेवरा ने किया तो आरोप है कि धर्मपाल ने बसंतलाल की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद स्कूल के अध्यापक मामले की शिकायत को लेकर थाने पहुंचे।। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की पर वह नहीं। लेकिन रविवार को आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया।

शिवलिंग पकड़कर खिलाई कसम

पीड़ित अध्यापक बसंतलाल ने बताया कि आरोपी के थाने पर पहुंचने पर थानाध्यक्ष विद्यासागर पाल ने आरोपी से कहा कि थाने में ही स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग पकड़ कर वह कसम खाये कि वह अब कभी शराब नहीं पिएगा मारपीट नहीं करेगा। आरोपी ने शिवलिंग पड़कर कसम खाई। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनो पक्षों के समझौता करा दिया।
वहीं घटना को लेकर एएसपी बचते हुए नज़र आये उन्होंने घटना का होना तो बताया कि दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है, मंदिर में शिवलिंग से कसम खिलाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!