बी जी मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई।एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने जनपद हरदोई में कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से कासिमपुर के उपनिरीक्षक सोमपाल गंगवार को अरवल की जिम्मेदारी सौंपी थी।रविवार को कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागंतुक थानाध्यक्ष गंगवार ने बैठक आयोजित कर लोगो से परिचय प्राप्त किया।इस दौरान उन्होंने शासन की मंशानुरूप अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाने व महिला सुरक्षा के साथ साथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को अपनी प्राथमिकता बताई। पूर्व में थानाध्यक्ष रहे श्यामू कनौजिया का स्थानांतरण गैर जनपद होने की बजह से अरवल थाने की जिम्मेदारी सोमनाथ गंगवार को सौंपी गई है।क्षेत्र में मिट्टी व बालू खनन पर अंकुश लगाने में यह कितना कामयाब होते है।यह इनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी।फिलहाल थाने पर दलालों पर अंकुश लगाना भी नवागंतुक थानाध्यक्ष सोमनाथ गंगवार के लिए चुनौती पूर्ण कार्य होगा।फिलहाल लोगों का मानना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा अराजक तत्वों पर अंकुश लगेगा वहीं थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा।