बी जी मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के पास रविवार की सुबह रामगंगा नदी में एक महिला का संदिग्ध हालत में शव उतराता देख क्षेत्र में सनसनी मचा गयी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को नदी से निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया महिला के पास मिली एक पर्स में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी।हालांकि सीमा विवाद को लेकर घण्टो पुलिस की कार्यवाई बाधित रही।आखिरकार सवायजपुर पुलिस को घटना की कार्यवाई सौंपी गई।
जानकारी के अनुसार बरहुली गांव के पास रविवार की सुबह रामगंगा नदी में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता मिलने से इलाके में सनसनी मचा गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के हांथ बंधे हुए थे।ग्रामीणों की सूचना पर हरपालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकाला ।महिला के पास से एक पर्स में आधार कार्ड मिलने पर मीना पत्नी सर्वजीत निवासी बरसोहिया के नाम से शिनाख्त होने के बाद घटना स्थल को लेकर हरपालपुर व सवायजपुर पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर मामला लगभग दो घण्टे तक उलझा रहा।आखिरकार हरपालपुर पुलिस ने सवायजपुर पुलिस को कार्यवाई सुपुर्द कर दी।महिला की सास रामश्री पत्नी स्वर्गीय बाबू सिंह ने सवायजपुर कोतवाली में पहुंचकर घटना की तहरीर दी।जिसमे बताया गया कि उसकी बहू मीना बिना बताए घर से दो दो तीन तीन दिन के लिए चली जाती थी।जब उसको मना किया जाता था तब वह गाली गलौज करती थी।तहरीर में कहा गया है कि मीना का पति गुजरात मे मजदूरी करता है।सास रामश्री ने कहा कि उसको बहुत कुछ समझाया लेकिन वह कभी बात नही मानती थी।आखिरकार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल घटना के बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।