हरदोई। सांडी नगर में साहित्य की मंच पर अनुपम काव्य की धारा बहाई गई विस्तृत रूप में आपको बताना है कि नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति एनजीओ के आयोजन में एक प्रथम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित विश्वास गेस्ट हाउस में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरदोई का आगमन हुआ उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने पहुंचकर सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी
मुख्य अतिथि सांसद हरदोई एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कार्यक्रम के संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रारंभिक मंच संचालक राम किशोर मस्ताना रहे देश के जाने-माने कवियों में मां शारदा के वरद पुत्र राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेई ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताओं में जान फूंक दी उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी कवियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया व्यंग कार अनिल अनिकेत ने पढ़ा रवायत इश्क की बदल गई है यारों,, जिसे जलील होना हो वह मोहब्बत कर ले, आरबी शर्मा पागल की पंक्तियां बकरा मुर्गी और ना सोयाबीन दिखाई देता है, तुमको केवल गायों में प्रोटीन दिखाई देता है सुन कर श्रोता तालियां बजाने पर मजबूर हो गए हास्य कवि संयोजक राम किशोर मस्ताना ने जब पढ़ा,, पत्नी ने कहा काश तुम अदरक होते लेके सिलबट्टा हम तुम्हें कूट डालते,, तो हास्य रस की फुहार में सारे श्रोता विहबल हो गए जनपद सीतापुर से आए ओज के कवि देवेंद्र कश्यप निडर ने पढ़ा ,,जो फूल खिला है बगिया में हुआ भी एक दिन मुरझाएगा, जो जो आया है दुनिया में वह भी दुनिया से जाएगा, यह समय चक्र चलता रहता जो कभी नहीं रुकने वाला, यह दौर तुम्हारा है लेकिन फिरदौर हमारा आएगा।।
नवोदित कवि हर्षित श्रीवास्तव ने जब अपनी रचना हमारी मां के हाथों का हमारे सिर पर पहरा है, पिता जब साथ में हो तो फिर यह जीवन सुनहरा है,,पढ़ी तो पूरा सदन वह भाई से गूंज उठा सीतापुर से रोहित विश्वकर्मा ने पढ़ा,, दूर तक मार की राइफल हो रही है, देवरों की निगाहें का चल हो रही है, अब मोबाइल में आज के दौर में, भाभियां खूब वायरल हो रही है, सीतापुर से आई हुई कवियत्री पिंकी अरविंद प्रजापति ने,, दर्द से दो-चार होना चाहती हूं, झील सी आंखें भिगोना चाहती हूं, जा रहे हो आज तुम तो छोड़ के, मैं लिपट कर आज रोना चाहती हूं।। हरदोई की कवित्री स्वाति कुशवाहा ने पढ़ा
तुम्हारे प्रेम का हर क्षण हमारा भाग्य बन जाए,
तुम्हारे हर कदम का चिन्ह मेरा त्याग बन जाए।।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार बैरिस्टर सिंह यादव ने ,,भारत माता ग्राम बासनी,
वसुंधरा तरुतल निवासिनी ,,पढ़कर कार्यक्रम की पूर्ण आहुति की सभी आए हुए अतिथियों एवं कवियों को व्यवसाई एवं पत्रकार शोएब खान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सांसद ने सभी कवियों को शील्ड देकर हौसला बढ़ाया अंग वस्त्र और शील्ड समाजसेवी अनिल गुप्ता के सौजन्य से उपलब्ध रहीं एनजीओ के द्वारा सभी को सम्मान पत्र दिया गया और सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के अंत तक संजय सांवरा ने सफल संचालन किया।।मंडल संयोजक भारतीय जनता पार्टी sandi नगर पंडित श्याम जी शर्मा ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सफल भूमिका निभाई बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपने साथियों के साथ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्रा एवं कार्यक्रम को सुर्खियों में लाने के लिए पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।।