हरदोई पुलिस की संयुक्त टीमों ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह लोग भाड़े का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर वाहनों की लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया की 2 सितंबर को रिंकू कुमार निवासी ग्राम चिंताल पुरवा थाना टड़ियावां ने थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उसके भाई की दुकान पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और नैमिष से सामान लाने हेतु ट्रैक्टर ट्राली को किराए पर लेकर गए।
रास्ते में दोनों ने उसके भाई को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और नगदी मोबाइल फोन व ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गए।
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर खुलासे के लिए टीमों को लगाया था। मुखबिर ने उस वक्त पुलिस को सूचना दी जब पुलिस हरदोई सीतापुर कचनारी बॉर्डर पर मौजूद थी तो पता चला की ट्रैक्टर ट्राली लूट गया था वह टड़ियावां क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे छिपा रखा है जिसको दोनों साथी बेचने की फिराक में है और इसी और आ रहे हैं।
एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने सतर्क होकर बैरियर लगाकर सड़क को बंद कर दिया।कुछ समय बाद एक ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया जिसको नजदीक आने पर रोका गया तो ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर रोककर भगाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर और सवार दोनों को पकड़ लिया।पूछताछ में इन्होंने अपने नाम अमरेश कुमार पुत्र शेष नारायण निवासी ग्राम खजुर्रा व सतीश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम धुरियापुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर बताया।इन लोगों ने बताया कि यह लोग भाड़े का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देते थे और वाहन लेकर चले जाते थे।एसपी ने बताया कि लोगों ने दुबग्गा में भी इसी प्रकार नशीला पदार्थ मिलाकर एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी किया था।अमरेश कुमार के विरुद्ध 10 मुकदमे पंजीकृत हैं।यह मुकदमे जालौन कानपुर देहात औरैया लखनऊ में दर्ज हैं।