शाहाबाद हरदोई। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को दो हजार रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर कस्बे के मोहल्ला बाजार शम्भा में ग्यारह माह पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चोर की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 1 अगस्त 2024 को बेबी पत्नी रामतीर्थ निवासी मोहल्ला बाजार शम्भा द्वारा थाना पुलिस को तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके मकान से नगदी, जेवरात, कपडे व कारतूस चोरी कर लिये गये है। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। उपनिरीक्षक अनिल कुमार,हरदीप कुमार,राकेश कुमार और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये मदन कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी मोहल्ला खजुरियाबाग कोतवाली शहर जनपद उन्नाव को 2000 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी पर कोतवाली शाहाबाद में पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने गिरफ्तार इनामी चोर को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ग्यारह माह पुरानी चोरी का खुलासा, पच्चीस हजार का इनामिया चोर गिरफ्तार
