शाहाबाद हरदोई। लंबे इंतजार के बाद हुई बीस मिनट की मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। नाला और नाली सफाई अभियान की शेखी बघारने वाली नगर पालिका परिषद जल भराव होने के बाद हाथ मलती रह गई। नगर के समस्त प्रमुख मार्गों और गलियों में जल भराव की स्थिति हो गई। बारिश थमने के एक घंटे बाद सड़क जल भराव से मुक्त हो पाई। सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के आस-पास तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बीस मिनट की मूसलाधार बारिश से सड़कों पर तलाब जैसा नजारा दिखने लगा। बारिश होने के एक घंटे बाद सारी सड़कें और गलियां जल भराव से मुक्त हो पाई । सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा। इस गंदे पानी से गुजर कर स्कूली बच्चे, महिलाएं, पुरुष अपने गंतव्य तक जाते हुए देखे गए। तस्वीर में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह से स्कूली बच्चे पानी से होकर गुजर रहे हैं जबकि पालिका प्रशासन ने बरसात से पहले नगर के समस्त छोटे-बड़े 17 नालों को सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई कर देने का दावा किया था लेकिन मात्र बीस मिनट की बारिश ने पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।
बीस मिनट की बारिश में लबालब हो गई सड़कें
