शाहाबाद हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम यसीनपुर के निकट रविवार की शाम करीब 7.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी टोडरपुर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला चौक निवासी राकेश श्रीवास्तव का पुत्र ऋषभ श्रीवास्तव अपने दोस्त दिलेरगंज निवासी अभिषेक गुप्ता पुत्र चंद्र कुमार बीनू गुप्ता के साथ बाइक से रविवार की रात आठ बजे हरदोई से शाहाबाद आ रहा था। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम यासीनपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार दोनो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बेहटा गोकुल पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी टोडरपुर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋषभ को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
अज्ञात वाहन की टक्कर, एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
