हरदोई
हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगातार अराजकतत्वों का बोलबाला बढ़ रहा है। यह बोलबाला ट्रेनों तक पहुंच चुका है। हरदोई से अवैध वेंडर के साथ नकली किन्नर भी ट्रेनों में यात्रियों से अभद्रता व वसूली करते हैं। पंजाब चंडीगढ़ लुधियाना से आने वाली ट्रेनों में नकली किन्नर अनारक्षित कोच में लगातार यात्रियों से वसूली करते हैं जिसकी शिकायत भी कई बार हुई है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी साथी ही हरदोई व आसपास के रेलवे स्टेशनों से अवैध वेंडर ट्रेनों में अधिक दामों पर और लोकल सामान बेचकर यात्रियों को ठगने का काम कर रहे हैं। हालांकि यह सब रेल अधिकारियों की नाक के नीचे होता है और उन्हें जानकारी नहीं होती। इस संबंध में राघवेंद्र नाम के व्यक्ति ने रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखकर शिकायत की है। राघवेंद्र ने सोशल मीडिया पर भी रेल अधिकारियों से शिकायत की है। राघवेंद्र ने अपने पत्र में अवैध वेंडर व यात्रियों से नकली किन्नर बनकर वसूली की शिकायत की है।
पत्र में नाम लिखकर लगाये है आरोप
राघवेंद्र ने अपने पत्र में कहा हरदोई से आलमनगर लखनऊ रूट की ट्रेनों में निरंतर कुछ व्यक्तियों द्वारा रेलवे स्टेशनों में अवैध कार्य किया जा रहे हैं जो न केवल रेलवे नियमों का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी एक बड़ा खतरा है।राघवेंद्र ने अपने पत्र में बताया कि चिंटू कश्यप निवासी संडीला जनपद हरदोई ट्रेन में बिना अनुमति कच्चा चना बेचने का कार्य करता है जबकि शिवम किन्नर निवासी पत्सैनी बालामऊ ट्रेन में फर्जी किन्नर बनकर यात्रियों से अवैध वसूली व पैसे छीनने का काम करता है। बबली गुप्ता जो की एक महिला है हरदोई के काशीराम कॉलोनी के रहने वाली है वह ट्रेन में फर्जी किन्नर बनकर यात्रियों से अवैध वसूली करती है। हाया निवासी रोडवेज बस अड्डा के पीछे हरदोई फर्जी किन्नर बनकर यात्रियों से जबरन पैसे वसूलता है। सोनू सक्सेना एवं विनीत गुप्ता निवासी पत्सैनी बालामऊ दोनों व्यक्ति नशे में रहते और ट्रेन में फ्राई चना बेचते हैं उनके व्यवहार से यात्रियों को काफी असुविधा होती है।राघवेंद्र अपने पत्र में कहा कि महेंद्र सिंह निवासी सीतापुर वर्तमान में आलमनगर स्टेशन में कार्यकर्ता है व चिंटू कश्यप निवासी संडीला जनपद हरदोई उक्त दोनों व्यक्ति उक्त सभी व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर रेलवे पुलिस को पैसे देकर फर्जी तरीके से यह कार्य करा रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है। राघवेंद्र ने अपने पत्र में बताया कि सभी व्यक्तियों पर पूर्व में 30 दिसंबर 2023 से कई बार चालान हो चुका है फिर भी यह लोग पैसा देकर कानून व्यवस्था प्रभावित कर रहे हैं। राघवेंद्र ने संबंधित लोगों पर सख्त सख्त कार्रवाई की मांग अपने पत्र में की है। सोशल मीडिया पर राघवेंद्र के पत्र के बाद आरपीएफ मुरादाबाद द्वारा हरदोई संडीला बालामऊ के प्रभारी निरीक्षकों को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि संबंधित आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कब तक इस प्रकरण में कार्रवाई करते हैं।