Graminsaharalive

Top News

11 भैंसों की मौत के बाद ज्ञानधारा पशु आहार की बिक्री पर प्रतिबंध

11 भैंसों की मौत के बाद ज्ञानधारा पशु आहार की बिक्री पर प्रतिबंध

 जांच में इंसेक्टीसाइड की मिलावट पाई गई

हरदोई। ज्ञानधारा पशु आहार खाने के बाद ग्यारह भैंसों की मौत के मामले में प्रशासन सख्त रवैया अपनाया है,जांच में पाया गया कि ज्ञानधारा पशु आहार में इंसेक्टीसाइड की मिलावट की गई थी। इंसेक्टीसाइड एक कीटनाशक दवा,जिसकी वजह से भैंसों की मौत हुई। डीएम ने पूरे ज़िले में ज्ञानधारा पशु आहार की बिक्री पर रोक लगा दी है। उधर इस तरह की कार्यवाही होने से इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला स्थित ज्ञानधारा पशु आहार की फैक्ट्री में सन्नाटा पसर गया।

बताते चलें कि लोनार थाने के तेरिया के अलावा बिलग्राम और कछौना के गांवों में ज्ञानधारा पशु आहार खाने से ग्यारह भैंसों की मौत होने के बाद डीएम मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले डीएम श्री सिंह के निर्देश पर ज्ञानधारा पशु आहार के सैंपल को जांच के लिए भारतीय पशु अनुसन्धान संस्थान इज्जत नगर,बरेली भेजा गया। वहां से आई जांच रिपोर्ट में  पशु आहार के अंदर इंसेक्टीसाइड पाया गया है। रिपोर्ट में कीटनाशक की मिलावट पकड़ी जाने पर ज्ञानधारा पशु आहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,साथ ही अगले आदेशों तक ज़िले में पशु आहार के वितरण और उसकी बिक्री पर रोक  लगा दी गई  है। डीएम के निर्देशों पर पशु आहार खाने वाले बीमार जानवरों का पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इलाज किया जा रहा है। डीएम ने पशु पालन विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि पशुपालन विभाग की टीमें लगातार अलर्ट रहें और बीमार जानवरो का तत्काल इलाज कराया जाए।

सुधांशु मिश्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!