हरदोई। सुरसा पुलिस ने क्षेत्र 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार वारंटियों में 1 अभियुक्ता भी है शामिल है।बता दें कि एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के क्रम में सुरसा पुलिस 7 वारंटी अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
सुरसा पुलिस ने जिन वारंटियों को गिरफ्तार किया है वह हैं ग्राम सिधुआमऊ के रामनरेश ,शानू,छोटे,रामचरन,रजनीश, और सोनेश्री। वहीं ग्राम धमेडी निवासी ठाकुर प्रसाद को भी सुरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।