Graminsaharalive

Top News

अवध बिहारी मिश्र बने जिला अपराध निरोधक कमेटी के जिला सचिव 

अवध बिहारी मिश्र बने जिला अपराध निरोधक कमेटी के जिला सचिव 

हरदोई। उत्तर प्रदेश या अपराध निरोधक समिति लखनऊ से संबंद् जिला अपराध निरोधक कमेटी हरदोई का गठन किया गया है।

 डीएम चौराहा स्थित अवध बिहारी मिश्रा के आवास पर हुई बैठक में संरक्षक मंडल में बालकृष्ण जिंदल और सुरेश अग्निहोत्री को शामिल किया गया, सचिव पद की जिम्मेदारी अवध बिहारी मिश्र को दी गई, जबकि रामकिशोर शुक्ला को उपाध्यक्ष और राजवर्धन श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया आलोक गुप्ता और सत्येंद्र गुप्ता को उपसचिव की जिम्मेदारी दी गई।

 नवनीत वाजपेई को उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता उपकोषाध्यक्ष गौरव भदोरिया जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप गुप्ता, अमिताभ शुक्ला, अनूपपुरी, नरेंद्र सिंह को संगठन सचिव पद से नवाजा गया जिला मीडिया सचिव के रूप में महेश मिश्रा और पीके गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई।  प्रचार सचिव श्याम जी गुप्ता को बनाया गया विधि संयोजन में अखिलेश गुप्ता को पदभार दिया गया वहीं राजीव मोहन अवस्थी को प्रांतीय प्रतिनिधि बनाया गया योगेश सोनी को मलमा तहसील का सचिव बनाया गया।

 इस मौके पर प्रभारी सचिव सरोज मिश्रा ने पदाधिकारी को प्रमाण पत्र भी वितरित किए । इस मौके पर समिति के लखीमपुर से शामिल होने वाले पदाधिकारी में मुन्नालाल सोनी अखिलेश पहलवी मालती मौर्य शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!