पाली, हरदोई। जिले की अग्रणी डीसीएम रूपापुर शुगर मिल ने चालू सत्र में अब तक 30 लाख 67000 कुंटल गन्ना की पेराई की है, जो गत वर्ष की तुलना एक लाख कुंटल अधिक है। इसके अलावा भुगतान के मामले में भी चीनी मिल अग्रणी भूमिका में है, 16 दिसंबर तक का गन्ना किसानों को चीनी मिल ने 86 करोड़ 23 लाख रुपए भुगतान कर दिया है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए रूपापुर चीनी मिल लगातार प्रयास कर रहा है। गन्ना बुवाई के लिए चीनी मिल ने 50 मशीन मंगवाई हैं, जिन पर गन्ना किसानों को 35 हजार रुपए सब्सिडी दी जाएगी।
रूपापुर चीनी मिल के जीएम संजीव तोमर ने बुधवार को मीडिया से रूबरू होकर बताया कि मौजूदा सत्र में अब तक चीनी मिल 30 लाख 67000 कुंटल गन्ना पेराई कर चुका है, इसके अलावा गन्ना किसानों को 86 करोड़ 23 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है, जो 16 दिसंबर तक का आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एक सप्ताह का यानी 23 दिसंबर तक का भुगतान और किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्ना पशुओं से फसल को बचाने के लिए स्टील जाल और झटका मशीन दी जा रही है। मजदूरों की समस्या के कारण गन्ना बुवाई प्रभावित होती है, इसको देखते हुए चीनी मिल द्वारा गन्ना बुवाई के लिए 50 मशीनों की व्यवस्था की गई है। एक मशीन डेढ़ से दो हेक्टेयर प्रतिदिन गन्ना बुवाई करती है। डेढ़ लाख की यह मशीन है, इस पर 35 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अधिक उपज वाली गन्ना प्रजाति की बुवाई के लिए क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया जा रहा है। मृदा परीक्षण के लिए एक लैब भी बनाई गई है, इसमें आधा दर्जन से अधिक वैज्ञानिक परीक्षण करते हैं। भूमि परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उन्नत किस्म की प्रजाति के गाने की बुवाई की सलाह दी जाती है। जीएम श्री तोमर ने बताया कि जिले की चीनी मिलों में काम करते हुए उनका 16 वां साल है। वह रूपापुर से पहले लोनी और हरियावां चीनी मिल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2002 में लोनी चीनी मिल में उनकी पोस्टिंग हुई थी, हरियावां चीनी मिल में साढे सात साल रहने के बाद रूपापुर चीनी मिल उनका ट्रांसफर हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय गन्ना किसानों की समस्याओं और उनके निदान के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रीय गन्ना किसानों की तरक्की के लिए सुझाव भी मांगे। इस मौके पर सामान्य प्रबंधक विधि एवं प्रशासन यू एन सिंह, ललित सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रूपापुर चीनी मिल ने चालू सत्र में की 30 लाख 67 हजार कुंटल गन्ना पेराई, गन्ना किसानों को 86 करोड़ 23 लाख का किया भुगतान
