हरदोई। सुरसा क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, घटना में तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए है। घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायती पत्र दिया है। पुलिस पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा नेवलिया निवासी शिवदयाल पुत्र चेतराम ने अपने गांव निवासी एक परिवार पर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना में शिवदयाल व उसके दो भाई सहित तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत सुरसा थाना पर दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में शिवदयाल ने बताया की बीती की शाम को वह अपने मकान के सामने बैठे थे।इसी बीच गांव निवासी बडक्के सुबेस धीरू व पुत्तन लाल शराब के नशे पर आए और गाली गलौज करने लगे और फिर उनके साथ मारपीट की। उनकी चीख पुकार सुनकर बेटा कमलेश व भाई मनीराम उनको बचाने आए तो दबंग आरोपियों ने उनको भी बूरी तरह से लाठी डंडों से मारा-पीटा। आरोपियों ने उनके पर इंटर पत्थर भी चलाए, जिससे परिवार के अन्य लोगों में खौफ भर गया। घटना में उन तीनों को गंभीर चोंटे आई है। पीड़ित ने घटना की शिकायत सुरसा थाने पर करते हुऐ पुलिस द्धारा आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।