हरदोई। कायाकल्प दिवस प्रत्येक वर्ष २५ दिसम्बर को मनाया जाता है। इस दिन प्रकृति, प्राकृतिक चिकित्सा और पर्यावरण प्रेमियों को ‘कायाकल्प सम्मान’ प्रदान किया जाता है।
शहीद उद्यान स्थित कायाकल्पकेन्द्रम् के संस्थापक व सीनियर नेचरोपैथ डॉ० राजेश मिश्र ने बताया कि इस वर्ष डॉ. सरल कुमार को कायाकल्प सम्मान प्रदान किया जाएगा। बताया कि डॉ. सरल कुमार १९९० से होम्योपैथी से पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि डॉ. सरल कुमार प्रकृति और प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी हैं। वे अपने रोगियों को होम्योपैथी के साथ-साथ प्राकृतिक जीवन जीने की सलाह देते हैं। कहा कि डॉ. सरल कुमार समयनिष्ठ व्यक्ति हैं। वे प्रतिदिन यज्ञ, योग और ध्यान करते हैं। उनके पिता डॉ. रेवती रमन लाल प्रख्यात होम्योपैथ थे और डॉ. सरल के पितामह डॉ. प्यारे लाल ने जिले में होम्योपैथी की स्थापना की थी।