हरदोई की अतरौली पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।यह लोग शराब के धंधे में कई वर्षों से लिप्त थे। तीनों पर केस दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।
दरसल जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि अतरौली के ग्राम मढिया में कुछ लोग अवैध शराब बनाकर बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और गांव निवासी टुन्नू को उसके दो साथियों कप्तान और सरोज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।