हरदोई।बीती शनिवार की रात संडीला क्षेत्र में नियम विरुद्ध अबैध रूप से सरकारी तालाब में मिट्टी खनन की सूचना मिलते ही एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अबैध खनन में संलिप्त चार डंपर व दो जेसीबी को सीज करते हुए बिधिक कार्यवाई की गई
जानकारी के अनुसार संडीला तहसील के हरदोई मार्ग पर कटियामऊ गांव के पास मानक से अधिक नियम विरुद्ध सरकारी तालाब की मिट्टी खनन किया जा रहा था।अबैध खनन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापा मारकर अबैध मिट्टी खनन में संलिप्त 4 डंपर व 2 जेसीबी को थाना कछौना भेज दिया।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि अबैध खनन में संलिप्त जेसीबी व डम्परों को सीज करते हुए बिधिक कार्यवाई की जा रही है।