हरदोई।सवायजपुर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने लोगों की समस्याओं को सुना।डीएम ने निर्देश दिए कि भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाये। भूमि को तत्काल कब्ज़ा मुक्त कराया जाये। पैमाइश के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। भूमि विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें मौके पर जाकर समाधान करें। वरासत व अंश निर्धारण के प्रकरणों का तेजी से निस्तारण कराया जाये। चकमार्ग पर अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाये। कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। एक गाँव में चकमार्ग पर कब्जे की शिकायत पर सच्चाई जानने के लिए डीएम ने तत्काल लेखपाल को मौके पर जाकर वीडियो व फोटो भेजने के निर्देश दिए। हाड़ा दगेला गाँव के अवैध कब्जे के एक मामले में लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए तथा पुलिस टीम के साथ जाकर खेत से तत्काल कब्ज़ा हटाने के निर्देश दिए।कीर्तियापुर में बारात घर की जमीन पर कब्ज़ा हटाने के डीएम ने निर्देश दिए। दिव्यांगजन कल्याण विभाग को निर्देश दिया दिव्यांग पेंशन के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये। जिला प्रोबशन अधिकारी को निर्देश दिया कि विधवा पेंशन सम्बन्धी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाये। लोक निर्माण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के सड़कों की मरम्मत कार्य में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। खण्ड विकास अधिकारियों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में विलम्ब न किया जाये। सर्पदंश के से मृत्यु के मामले में उन्होंने पात्रता की जाँच कर नियमानुसार कृषक दुर्घटना बीमा योजना से मृतक के परिवार को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि विवाद के मामले में पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाये। भूमि विवाद की स्थिति में राजस्व टीम के साथ जाकर कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर सीएमओ रोहताश कुमार,एसडीएम संजय अग्रहरि,एसडीएम ट्रेनी माधव उपाध्याय व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।